हजारीबाग : जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के सियारी के पास एक चार मंजिला अपार्टमेंट में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने इस सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने छापामारी कर उक्त स्थान से सेक्स रैकेट (Sex Racket) के संचालक, एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
वहीं, दो अन्य महिलाओं को सुधार गृह भेजा गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अवधेश कुमार यादव है।
वह चतरा जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। जबकि, गिरफ्तार की गयी युवती गिरिडीह की रहनेवाली बतायी जा रही है।
जगह बदल-बदलकर करते थे जिस्मफरोशी का धंधा
पुलिस ने बताया कि गिरोह के ये लोग हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में जगह बदल-बदलकर जिस्मफरोशी का धंधा किया करते थे।
इसके लिए कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को हजारीबाग बुलाया जाता था और उन्हें जिस्मफरोशी के काम में लगा दिया जाता था।
बहला-फुसलाकर जबरन करवा रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोर्रा थाना अंतर्गत सियारी के पास चार मंजिला अपार्टमेंट में कुछ महिला और पुरुष मिलकर कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनसे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा करवा रहे हैं।
पुलिस ने टीम बनायी और छापामारी की। छापामारी के दौरान दो अन्य युवक मौके से फरार होने में सफल हो गये।
हालांकि पुलिस ने उन दोनों युवकों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।