रांची: रांची के पंडरा के पंचशील नगर स्थित एक पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में बहे अजय प्रसाद (55) का दूसरे दिन भी अब तक सुराग नहीं मिल पाया है।
गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम पंचशीलनगर के आसपास के नाले में तलाश कर रही है।
टीम कई जगह पर लापता व्यक्ति की तलाश की लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लग पाया है।
मौके पर पंडरा थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर इस मामले की जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पानी के तेज बहाव में बीते बुधवार को सहदेव नगर में किराये पर रहने वाले और मूल रूप से रामगढ़ कैंट के निवासी सब्जी विक्रेता अजय प्रसाद (55) बह गये थे।
उनका साइकिल पुल पर मिला है, संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे साइकिल से गिरे और बह गये।
इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।
बताया गया था कि पानी के तेज बहाव को वह समझ नहीं पाये और साइकिल से गिर गये और पानी के तेज बहाव में बह गये।
स्थानीय गोताखोर से उनकी तलाश करायी गयी थी। लेकिन कुछ पता नहीं चला था। पंचशील नगर के उस पुल का पानी कांके डैम में जाकर मिलता है।