बोकारो : जिले के तेनुघाट कारा में बंद विचाराधीन कैदी का मोबाइल फोन से बात करने के वायरल वीडियो मामले (Viral Video Cases) में बोकारो SP प्रियदर्शी आलोक (SP Priyadarshi Alok) ने कैदी को लाने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है। आरोपित पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
विचाराधीन कैदी का फोन पर बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो की सूचना मिलने पर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की मांगी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
पिटाई का वीडियो वायरल हो गया
बोकारो के सेक्टर चार में ठेला लगाने वाले से पुलिस द्वारा दारु मांगने, मुर्गा बनवाने, पैसा मांगने पर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में पुलिसकर्मी शराब पीते दिख रहे हैं। उनके साथ दो अन्य लोग और है।
वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद बोकारो SP पूरे मामले की जांच के आदेश DSP को दिए हैं। जांच में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी।