झारखंड : मुस्लिम से हिंदू बनी विवाहिता की मिली डेड बॉडी, जिससे हुई थी दूसरी शादी, वह…

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू : मुस्लिम (Muslim) से हिंदू (Hindu) बनी 38 वर्षीय विवाहित का शव शहर थाना क्षेत्र के रेडमा स्थित श्रीराम पथ से सटे परशुराम नगर से मिला। उसकी दूसरी शादी हुई थी।

जिस लड़के के साथ दूसरी शादी हुई वह फिलहाल मर्डर केस (Murder Case) में सेंट्रल जेल (Central Jail) में है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।

MRMCH में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया लेकिन गर्मी की वजह से शव को रांची RIMS भेज दिया गया।

अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई।

जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की जानकारी

पुलिस की रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की जानकारी दी गई है जबकि उसके पति का कहना है कि वह बीमार थी और इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती की पहचान शैना यासमीन उर्फ संगीता गुप्ता के रूप में हुई है।

शैना रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम तालाब के पास की रहने वाली थी।

वह 2 महीने से प्रेमचंद पांडे के मकान में किराए पर रह रही थी।

जहरीला पदार्थ खाने की कोई संभावना नहीं

इधर, महिला की मौत की सूचना मिलने पर सेंट्रल जेल में बंद उसके पति दीपक कुमार लाल को पूछताछ के लिए शहर थाना लाया गया।

दीपक ने बताया कि कल शाम 4.30 बजे उससे अंतिम बार बातचीत हुई थी। उसने बताया था कि उसे बुखार है।

उसे दवा लेने के लिए सलाह दी थी। इसी बीच उसकी मौत हो गई।

दीपक ने कहा कि शैना की मौत बीमार पड़ने के कारण हुई है। जहरीला पदार्थ खाने की कोई संभावना नहीं है।

Share This Article