सिमडेगा : सोमवार की सुबह Simdega Police Station क्षेत्र की बेहरीनबासा पंचायत के छप्पलपानी गांव में अचानक 3 लोगों के मर्डर (Murder) की अफवाह (Rumor) फैल गई।
इसे लेकर पुलिस परेशान रही। हुआ यूं कि इस गांव के एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति (Insane Person) राजू महतो ने पंचायत के पूर्व मुखिया क्लेमेंट एक्का के घर जाकर बताया कि उसकी मां, भाई सहित एक अन्य ग्रामीण की हत्या हो गई है।
पूर्व मुखिया से सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इसके बाद पूर्व मुखिया ने इस मामले की जांच-परख किए बिना इसे गंभीर समझ लिया और तुरंत थाना प्रभारी (Station Incharge) सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी (Block Level Officer) को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां राजू महतो की मां और उसके भाई को जीवित पाए गए। राजू महतो के परिजनो ने पुलिस को बताया कि राजू करीब एक माह से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।
वह सोमवार की सुबह करीब चार बजे ही घर से निकला था।
पुलिस ने दी चेतावनी, गलत सूचना देने पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने राजू महतो का इलाज (Treatment) कराने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा कि गलत सूचना (Misinformation) देने वाले लोगों पर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पिछले दिनों हाथियों ने इसी गांव में 2 महिलाओं को कुचल कर मार डाला था।