सिमडेगा: कोलेबिरा में राज्य के श्रम एवं नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता का भोगता समाज ने मंगलवार को पुतला दहन किया।
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भोगता समाज को इस टीम में शामिल किए जाने को लेकर राज्यसभा में बिल पेश किया था। इधर झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोगता के द्वारा समाज को एसटी में शामिल किए जाने के बिल का विरोध किया है।
सत्यानंद भोक्ता के द्वारा बिल का विरोध किए जाने पर कोलेबिरा में भोगता समाज में काफी आक्रोश देखा गया। सत्यानंद भोगता के रवैया से गुस्साए समाज के लोगों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता और समाज के साहिब राम भोगता का पुतला दहन किया।