झारखंड : दो बच्चों का बाप नासिक में दबोचा गया प्रेमिका के साथ, पहले से ही रचा चुका है दो-दो विवाह

News Aroma Media
3 Min Read

दुमका: पहले से ही दो-दो शादी वाले दो बच्चों के एक बाप को प्रेमिका के साथ महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार होने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

दुमका के इस प्रेमी युगल को महाराष्ट्र के नासिक से पुलिस ने बरामद कर लिया और दुमका ले आई है।

दोनों के साथ युवक की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा भवेश रमाणी एवं निरंजन कुमार के साथ महिला कंस्टेबुल तीनों को नासिक से दुमका लेकर आ गए हैं।

युवती की मेडिकल जांच कराई गई है। वहीं, आरोपी युवक को शनिवार को जेल भेजने की तैयारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल की गिरफ्तार मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई है।

3 नवंबर को ही दुमका से भागे थे दोनों

दोनों 3 नवम्बर को ही दुमका से भागे थे। युवती अंतरजातीय है।

वह दुमका शहर के गिलानपाड़ा मुहल्ले की रहने वाली है, जबकि युवक पंकज मानिक महुआडंगाल का निवासी है।

युवक की शादी हो चुकी है और वह दो बच्चे का पिता भी है।

क्या कहती है पहली पत्नी

युवक की पहली पत्नी सीमा ने बताया कि वह और पंकज मूलरूप से पटना के रहने वाले हैं।

12 साल पहले घरवालों की मर्जी से बासुकीनाथ मंदिर में दोनों की शादी हुई थी। दो बच्चे भी हैं।

पटना से आने के बाद पति के साथ शहर के महुआडंगाल में रह रही थी। पति चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है।

उसने दुमका की ही एक युवती से शादी की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।

कई बार पुलिस ने उसे चेतावनी दी,लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं आया।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

इस बीच उसकी दोस्ती डंगालपाड़ा की एक दूसरे समुदाय की युवती से हो गई। युवती काफी शिक्षित होने के बावजूद उसकी बातों में आ गई।

तीन नवंबर को वह युवती को लेकर भाग गया। नगर थाना में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गुरुवार को पता चला कि पंकज अपनी मां शोभा देवी व युवती के साथ नासिक में है।

जानकारी मिलने पर पुलिस वहां गई और प्रेमी युगल को साथ लेकर आई।

Share This Article