Maiya Samman Yojana : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना की तीसरी किस्त लाभुक महिलाओं के खाते में हस्तांतरित कर दी थी।
और अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महापर्व छठ के शुभ अवसर पर चौथी किस्त जारी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 51 लाख बहनों के खातों में तीसरी किस्त जमा की जा चुकी है, और छठ पूजा के मौके पर चौथी किस्त भी जल्द ही पहुंचाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इसे महज एक योजना नहीं, बल्कि बहनों के सशक्तीकरण की दिशा में दृढ़ प्रतिज्ञा बताया। उन्होंने झारखंडवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य राज्य के हर नागरिक की उन्नति है।
हमने शुरुआत कर दी है, लेकिन यह सिर्फ आरंभ है।” उन्होंने आगे कहा कि जेल से लौटने के बाद पिछले तीन महीनों में तेजी से काम किया गया है और आने वाले समय में इस गति को और भी तेज किया जाएगा।
हर पर्व को खास बना रही यह योजना
मुख्यमंत्री ने एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें कहा गया है कि हर पर्व को खास बनाया जा रहा है। योजना की पहली किस्त रक्षाबंधन, दूसरी करम परब, तीसरी नवरात्र, और चौथी किस्त छठ महापर्व पर बहनों को दी जाएगी।