देवघर : मधुपुर थाना (Madhupur Police Station) क्षेत्र के सलैया से आज ही यानी सोमवार को बिहार के बांका जिले (Banka District) के कटोरिया थाना (Katoria Police Station) क्षेत्र के कलोधर में रविदास के पुत्र 26 साल के खेलु दास की बारात जाती।
लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि उसके 1 दिन पहले यानी रविवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
खुशी का पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि खेलु ने खुद देखकर शादी के लिए लड़की पसंद की थी।
खेलु दास गुजरात (Gujarat) में काम करता था और शादी के लिए गांव लौटा था।
फिलहाल युवक के पिता रवि दास के बयान पर मधुपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।
इधर रस्में पूरी हो रही थीं, उधर खेलु ने आत्महत्या कर ली
रविवार को ही गांव व गोतिया आदि के लिए प्रीतिभोज कर रहे थे। शादी की विधि भी प्रारंभ हो गई थी। शनिवार शाम को हल्दी लेपन व पनैती की रस्म भी पूरी की गई थी।
रात भर DJ लगाकर रिश्तेदारों और घरवालों ने डांस किया था। रविवार की सुबह परंपरा के तहत पाथरोल काली मंदिर में बकरे की बलि करा दी गई थी।
सुबह 8 बजे जब घरवाले दूल्हे को उठाने गए तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था।
घर वालों ने खिड़की तोड़ी तो खेलु फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
तुरंत फांसी से उतार कर परिजन अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।