झारखंड : युवती के साथ जून महीने में हुआ दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश के बाद मामला हुआ दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पाकुड़: कोर्ट के आदेश पर हिरणपुर थाना में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी महेशपुर थाना क्षेत्र के बांसकेंद्री के कलाम अंसारी के साथ ही वहाब अंसारी, जाहिद अंसारी, गुलबानो बीबी तथा रूबीना बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक हिरणपुर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ गत जून महीने में दुष्कर्म किया गया था।

ग्रामीणों ने मौके पर पकड़े जाने पर कलाम अंसारी द्वारा शादी करने का वादा करने पर उसे छोड़ दिया था।

दर्ज मामले के मुताबिक गत नवम्बर माह में आरोपी कलाम अंसारी के नामजद चारों सह आरोपी उसके घर आए और बतौर दहेज दो लाख रुपये नकद की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों द्वारा दहेज देने से मना करने पर उन लोगों ने शादी करने से इंकार कर दिया।

शिकायत लेकर हिरणपुर थाना जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया था।आखिरकार कोर्ट में शिकायत दर्ज करानी पड़ी थी।

Share This Article