रांची: चंद दिन गर्मी (Heat) में भी लोगों को सुहाना मौसम का एहसास हुआ। मगर, पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने फिर तीखा तीर चलाना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची का तापमान सोमवार से मंगलवार के बीच लगभग 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है।
इस बीच यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है की रांची के Private Schools में 12 मई से Summer Vacation शुरू होने जा रहा है। लगभग 12 से 20 मई के बीच सभी स्कूलों ने समर वेकेशन (Summer Vacation) की घोषणा कर दी है।
किस स्कूल में कब से समर वेकेशन
DAV बरियातू और अन्य : 15 मई
DPS : 14 मई
कैंब्रियन : 12 मई
DAV नंदराज : 13 मई
मनन विद्या मंदिर : 12 मई
सेंट थॉमस : 17 मई
केराली : 12 मई
सरला बिरला : 23 मई
फिरायालाल स्कूल: 19 मई
गुरुनानक स्कूल: 14 मई
ब्रिज फोर्ड स्कूल: 14 मई
ऑक्सफोर्ड स्कूल: 20 मई
विकास स्कूल पुंदाग: 14 मई
संत फ्रांसिस: 13 मई