झारखंड : मजदूर परिवार को मकान मालिक ने घर से निकाला, अनाज भी फेंक दिया, स्टेशन पर बितानी पड़ी रात, खाने के भी लाले

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहर में एक मजदूर के पूरे परिवार पर मकान मालिक का कहर बरपा है। इस मामला तब सामने आया, जब गुरुवार की शाम एक वृद्ध मजदूर छोटू मुंडा रामगढ़ थाना में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।

उन्होंने बताया कि बुधवार कि रात बंगाली टोला के लक्ष्मण साहू द्वारा उनके पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया गया। इस प्रताड़ना से परेशान पूरा परिवार रात भर स्टेशन पर रहा और अब उसके सामने भोजन का संकट भी उत्पन्न हो गया है।

मजदूर छोटू मुंडा ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी दूसरे के घर में बर्तन मांजकर परिवार चलाती हैं। छोटू मुंडा ने बताया कि बुधवार की रात लक्ष्मण साहू और उनकी पत्नी उनके घर में घुसे और उनके साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान उनके खाने-पीने की चीजें और अन्य सामान भी बर्बाद कर घर से बाहर फेंक दिया। उन लोगों को घर से निकालकर वहां ताला लगा दिया। देर रात होने की वजह से उन लोगों के समक्ष कहीं कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

छोटू मुंडा ने पुलिस के समक्ष यह भी बताया कि वे लोग हर समय किराये का भुगतान करते थे। कोविड के समय रोजी-रोटी की समस्या होने पर भी उन लोगों ने किराये का भुगतान नहीं रोका।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन, अब उनके मकान मालिक द्वारा उन्हें बिना कोई मौका दिये घर से बाहर निकाल दिया गया है। उन लोगों के पास न तो खाने-पीने का कोई सामान है और न ही कोई और जुगाड़ है। रामगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article