रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के ED समन और उसके बाद उत्पन्न राजनीतिक संकट (Political Crisis) के बीच कांग्रेस के विधायकों की बैठक बुधवार को हुई है।
बैठक के बाद सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल गये हैं। मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें विभिन्न संभावनाओं पर विचार किया जायेगा।
बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं। महागठबंधन के सभी विधायक मजबूती से हेमंत सरकार के साथ बने रहेंगे।
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन होगा
मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग में आगे की रणनीति तय होगी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने भोजपुरी में कहा- चिंता के बात नैखे। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षित है, अब मुख्यमंत्री के साथ मिल कर आगे की योजना पर अमल होगा।
मंत्री आलमगीर आलम (Minister Alamgir Alam) ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन होगा। सब एकजुट हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कल ED की CM से पूछताछ में कैबिनेट मंत्री और महागठबंधन के नेता भी एकजुटता दिखाने को जायेंगे, उन्होंने कहा कि ED ने केवल मुख्यमंत्री को बुलाया है।
बैठक में अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह, मंत्री बादल, आलमगीर आलम, दीपिका पांडेय, भूषण बाडा, प्रदीप यादव, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, अनूप जयमंगल सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।