झारखंड : प्रेमिका को खोजने आए थे प्रेमी और उसके दो साथी, नहीं मिली तो यह क्या कर डाला…

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: UP के कानपुर (Kanpur) के बर्राआठ गांव से अपनी प्रेमिका को खोजने उसका प्रेमी और उसके दो दोस्त आए थे। प्रेमिका नहीं मिली तो तीनों ने उसके 14 साल के भतीजे शेखर कुमार का ही अपहरण (Kidnap) कर लिया।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार रात नौ बजे अपहृत 14 किशोर को 10 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया अगवा करनेवाले 2 आरोपियों को भी दबोच लिया।

एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। बुधवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता (Press Conference) कर थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने यह जानकारी द।

झारखंड : प्रेमिका को खोजने आए थे प्रेमी और उसके दो साथी, नहीं मिली तो यह क्या कर डाला… Jharkhand: The lover and his two companions had come to find the girlfriend, what did they do if they could not find it?

UP पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ा

उन्होंने बताया कि टीम ने UP पुलिस (UP Police) के सहयोग से मिर्जापुर (Mirzapur) जिलांतर्गत अदलहाट में युवकों को पकड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद अपहृत किशोर को सकुशल बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए युवक बबलू हरिजन उर्फ चौधरी और दिनेश सिंह कानपुर जिलांतर्गत बर्राआठ गांव के हैं।

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में बबलू ने बताया कि वर्ष 2006 से ही रक्सी गांव की एक लड़की उसकी प्रेमिका है।झारखंड : प्रेमिका को खोजने आए थे प्रेमी और उसके दो साथी, नहीं मिली तो यह क्या कर डाला… Jharkhand: The lover and his two companions had come to find the girlfriend, what did they do if they could not find it?

शादी का दबाव बना रही थी लड़की

आरोपी ने बताया कि लड़की जब उसपर शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया।

उसके बाद उक्त लड़की अपने गांव रक्सी आ गई। अब वह कानपुर लौटने से इनकार कर ही थी।

लड़की को लेने के लिए बबलू अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ कार से उसके गांव आया था।

जब लड़की घर पर नहीं मिली तो उसके भतीजे को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बिठाकर भागने लगे।

साथ ही लड़की से कहा कि भतीजा सही सलामत चाहिए तो कानपुर आ जाओ अन्यथा इसे जान से मारकर फेंक देंगे।

बच्चा को कानपुर ले जाने के क्रम में ही यूपी पुलिस के सहयोग से अदलहाट हाईवे पर उन्हें पकड़ लिया गया।

घटना में शामिल एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

TAGGED:
Share This Article