झारखंड : प्रेमी संग फरार हो गई थी विवाहिता, पुलिस ने दोनों को पकड़ा, इसके बाद प्रेमी को…

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा : जयनगर पुलिस ने रविवार को प्रेमी संग भागी प्रेमिका (Girlfriend Eloped With Boyfriend) को कोडरमा स्टेशन से बरामद कर लिया।

पुलिस ने प्रेमी चंदन कुमार (Lover Chandan Kumar) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि विवाहिता के मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा। विवाहिता अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी।

₹50000 और डेढ़ लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग भागी थी महिला

बताया जाता है कि विवाहित के ससुर ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपने बहू को गांव के ही युवक चंदन कुमार पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने कि आरोप लगाया था।

आवेदन में कहा था कि वे झुमरी तिलैया (Jhumri Tilaya) में अपना नया मकान बना रहे हैं। रोज सुबह घर से झुमरी तिलैया चले जाते हैं।

जब 12 जून को शाम में वे घर लौटे तो देखा कि उनके दोनों छोटे-छोटे पोता पोती घर में रो रहे हैं। पाया कि घर बनाने के 50 हजार रुपए और डेढ़ लाख के जेवर भी घर में नहीं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गांव के लोगों से ही पता चला कि बहू गांव के ही चंदन कुमार (Chandan Kumar) के साथ भाग गई है। इसके बाद 16 जून को थाने में आवेदन दिया।

Share This Article