कोडरमा: प्रेमी संग 3 बच्चों की मां के दूसरी बार फरार होने का मामला अब SP तक पहुंच गया है।
मामला कोडरमा (Koderma) के तिलैया डैम (Tilaiya Dam) ओपी क्षेत्र के पिपराडीह गांव का है।
महिला के पति का नाम रामजी राणा है। उनकी पत्नी व गांव के ही पवन यादव के बीच प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही है।
इस मामले को लेकर पति ने आज से 14 दिन पहले थाने में लिखित सूचना दी थी, पर अब तक कोई कार्रवाई ना होने के कारण अंततः 29 अप्रैल को SP को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करनी पड़ी।
साल 2009 में हुई थी शादी
रामजी राणा ने SP को दिए आवेदन में बताया है कि उनका विवाह 2009 में हुई थी। उनको दो लड़की व एक लड़का हैं, जो 12 वर्ष, 9 वर्ष व 6 वर्ष के हैं।
गांव के पवन यादव ने मेरी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और 29 नवंबर 2022 को लेकर फरार हो गया था।
खोजबीन करने पर 5 दिन बाद उनकी पत्नी को पवन यादव ने महतो आहर के निकट छोड़ कर भाग गया।
इस बात की सूचना उन्होंने तिलैया डैम ओपी पुलिस को दी। पुलिस उनकी पत्नी को तिलैया डैम ओपी ले गई।
उसी दिन पवन यादव ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद 15 अप्रैल 2023 को पवन यादव ने पुनः उनकी पत्नी के मोबाइल पर छह बजे शाम को बात की और 9 बजे रात्रि में उनकी अनुपस्थिति में पत्नी को लेकर फिर फरार हो गया।