झारखंड : दीवार फंदाकर घर में युवक को बुलाती थी तीन बच्चों की मां, पति ने दोनों को ऐसी स्थिति में देखा कि आंखें फटी की फटी रह गईं

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बेरमो (Bermo)के गांधीनगर ओपी इलाके के कुरपनिया में तीन बच्चे की मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उसके पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

बीते बुधवार को दोनों को बेरमो महिला थाना ले आया गया। महिला के पति का कहना है कि दस वर्ष पूर्व फुसरो के करगली बाजार में विवाह हुआ था।

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया

देर रात आवास की छत पर खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी पत्नी नीचे कमरे से आयी ओर तुरंत नीचे जाकर बाहर के मेन गेट को बंद कर दिया।

ऐसे में शक होने पर जब देखने नीचे पहुंचा तो आंगन में किसी युवक को दिवार फांदकर अंदर जाते देखा। जिसके बाद तुरंत पड़ोसियों को सूचित कर पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया।

वह युवक कुरपनिया का ही है, जो कई वर्षों से महिला से बात करता था। साथ ही एक बार महिला उसके साथ घर से भाग भी चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेरमो महिला Police station in-charge Gulab Kispotta ने कहा कि पति व पत्नी को समझा दिया गया है। दोनों पक्ष ने जल्द ही आपसी समझौता करने की बात कही है। वहीं महिला को बच्चे समेत उसके पिता करगली बाजार लेते गये।

Share This Article