कोडरमा: जिले में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) रफ्तार एक बार फिर कुछ तेज होती दिख रही है। जुलाई महीने में अब तक 18 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
शुक्रवार को जांच में चार लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें तीन व्यवहार न्यायालय के कर्मी के अलावा एक केटीपीएस का कर्मी बताया गया है।
इसके पहले इस माह में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में तीन लोग ट्रूनेट व एक रैट जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 41 सैंपलों की जांच की गई।
गाइडलाइन का पालन करने का दिया जाएगा निर्देश
इधर कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से ऐतिहासिक उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से सभी कर्मियों को कार्यालय में मास्क पहन कराने का निर्देश दिया गया है।
इधर प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत (Nagar Panchayat) की ओर से नगर वासियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर शनिवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।
इसके तहत माइकिंग के जरिए लोगों को बीमारी बढ़ने के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व में जारी किए गए गाइडलाइन (Guideline) का पालन करने का निर्देश दिया जाएगा।