तमाड़ के बड़ा तालाब में डूबने से घर के इकलौते बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

News Update
1 Min Read

Death by Drowning: रांची के तमाड़ थानांतर्गत सारजमडीह बड़ा तालाब में आज मंगलवार को एक युवक की डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई। मृतक युवक की पहचान सारजमडीह निवासी रिंकू सेठ के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

रिंकू नहाने के लिए गया तालाब

मिली जानकारी के अनुसार रिंकू नहाने के लिए तालाब गया था। जहां नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहराई में जा गिरा।

साथ में नहाने वाले एक बच्चे ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन विफल रहा। इधर घर के इकलौते पुत्र की मौत (Death) से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article