पाकुड़: पिछले पांच वर्षों से अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में बिजली विभाग ने डीटीओ कार्यालय का कनेक्शन काट दिया है।
साथ ही छह लाख 41 हजार रुपये जमा कराने की नोटिस भी थमाया है। फलस्वरूप डीटीओ कार्यालय का सारा काम काज पिछले दो दिनों से ठप हो गया है।
शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व डीटीओ कार्यालय में अवैध बिजली कनेक्शन होने की सूचना मिली थी।
जांच करने पर सूचना सही पाया। फौरन कार्रवाई करते हुए उसका कनेक्शन काट दिया गया है।
साथ ही डीटीओ कार्यालय को छह लाख 41 हजार रुपये जमा कराने की नोटिस भी दे दी गई है।राशि जमा कराते ही विधिवत नया कनेक्शन दे दिया जाएगाi
उन्होंने बताया कि पुराने समाहरणालय में संचालित उक्त कार्यालय को वर्ष 2016-17 में अपने नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया था।
जहां नियमानुसार कनेक्शन लिए बगैर पिछले पांच वर्षों से अवैध रूप से बिजली जला कर काम किया जा रहा था।जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई है।
साथ ही वर्ष 2016-17 से अब तक का बिजली बिल जमा कराने को कहा गया है।उधर डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि वे फिलहाल बाहर हैं। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।वापस आने के बाद ही कुछ कह पाऊँगा।