धनबाद: महुदा भाटडीह क्षेत्र के बेलखोन्दा में नई काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित यज्ञ के अंतिम दिन पुरानी काली मंदिर से सिंदूर लाने के सवाल पर बुधवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई और जमकर गाली गलौज हुआ।
इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया और एक बड़ी घटना होते होते रह गई।
पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर अलग किया। बाद में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई और फिर मामला सलटा। हालांकि दोनों पक्षों के बीच अभी भी तनाव बरकरार है।
बताया जाता है कि बेलाखोन्दा में नवनिर्मित काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया था।
यज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को यज्ञ समिति के लोग और यजमान ढोल बाजे के साथ पुरानी काली मंदिर से सिंदूर लाने के लिए गए।
वहां पहुंचने पर देखा कि मंदिर में ताला लटका हुआ है। इस बीच हजारी बस्ती के लोग भी मौके पर पहुंचे और मंदिर से सिंदूर ले जाने का विरोध किया।
इसके बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तू,तू- मैं, मैं होते होते गाली गलौज और नोकझोंक तक पहुंच गई।
इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
मंदिर के बाहर ही पूजा कर लौटे लोग हजारी बस्ती के लोग जब अपनी बात पर अडिग हो गए तो पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया।
हजारी बस्ती के लोगों के अडिग होने पर बेलाखोंदा के लोगों ने मंदिर के बाहर ही पूजा किया और वापस मंदिर लौट गए।