लोहरदगा: किस्को प्रखंड के चरहु गांव में एक महीने के भीतर 125 से ज्यादा पक्षियाें की माैत हाे गई है।
हर दिन 10-15 पक्षियाें की जान जा रही है। रविवार काे भी गांव में 10 पक्षी मृत पाए गए।
काेराेना संक्रमण के बीच पक्षियाें की हाे रही माैत से ग्रामीण दहशत में हैं। इसे लेकर गांव में ताैहीद खान और अहमद रजा की अगुवाई में बैठक बुलाई थी।
इस दाैरान ग्रामीणाें ने अपनी चिंता जताई। लाेगाें ने कहा कि गांव के हर घर में डायबिटीज, मलेरिया, जाैंडिस और सर्दी-खांसी के मरीज हैं।
600 की आबादी वाले गांव में 15 लाेग काेराेना संक्रमित हुए हैं। ग्रामीण काेराेना महामारी से डरे हुए हैं।
इस बीच पक्षियाें के लगातार मरने से नई आपदा की आशंका बढ़ गई है।
मई के आठ दिनाें में 70 से ज्यादा पक्षी मृत पाए गए। ऐसे में विशेषज्ञाें की टीम काे इलाके में जांच करना चाहिए।
ताैहीद खान ने कहा कि यह नई आपदा का संकेत है या माेबाइल टावर से हाेने वाले रेडिएशन का असर, इसे विशेषज्ञाें की टीम ही बेहतर जान सकती है।