गिरिडीह: भेलवाघाटी व चकाई थाना क्षेत्र के पोस्तमारा गांव में दो बच्चे के साथ महिला ने फांसी लगा ली जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोरिया पंचायत के पोस्तमारा गांव में मंगलवार को 4 बजे दिन में तस्लीम अंसारी की पत्नी रुकसाना बीबी 25 वर्षीय ने अपने चार वर्षीय बड़े पुत्र को फांसी से लटकाया उसके बाद अपने ढाई साल के बच्चे के साथ फांसी लगा ली।
जिससे तीनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
घटना को आपसी कलह का कारण बताया जा रहा
घटना आपसी कलह के कारण बताया जा रहा है।
इस संबंध स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी पति पत्नी में विवाद हमलोग नहीं देखा हैं।
तस्लीम अंसारी ग्रामीण चिकित्सक का काम करता है।
मंगलवार को भी तस्लीम अपनी पत्नी और बच्चों को घर में छोड़कर मरीजों का इलाज करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था।
तीनों को फंदे से लटका देखा तो सभी के होश उड़ गए
इसी दौरान उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में बंद हो गई।
जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया तो परिजनों ने काफी आवाज दी।
उसके बाद अंदर से किसी की आवाज नहीं आने पर परिजनों ने गांव वालों इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों के उपस्थिति दरवाजा तोड़ा।
परिजनों ने तीनों को फंदे से लटका देखा तो सभी के होश उड़ गए। तस्लीम के दोनों बच्चे एवं उसकी पत्नी का शव उसके बेडरूम में ही रस्सी के सहारे लटकी हुई है।
चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार से पूछे जाने पर बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच की जा रही है।