झारखंड : दुकान बंद कर रही थी महिला, इसी बीच गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फिर …

मामला सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के कल्याण अस्पताल के सामने की है, बताया जाता है कि नम्रता झारखंड होमगार्ड की कॉन्स्टेबल भी थीं

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला : 35 साल की नम्रता सामड़ (Namrata Samad) शुक्रवार की रात 8 से 8:30 बजे के बीच अपनी दुकान बंद करने के लिए सामान समेट रही थीं। इसी बीच अपराधियों ने पीछे से उनके सिर में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

मामला सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के कल्याण अस्पताल (Kalyan Hospital) के सामने की है। बताया जाता है कि नम्रता झारखंड होमगार्ड की कॉन्स्टेबल भी थीं।

देसी कट्टा से मारी गई है गोली

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दुकान पर पहुंचे और नम्रता को जख्मी हालत में कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नम्रता दम तोड़ चुकी थीं।

सूचना मिलने पर कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता (Vishnu Charan Bhokta) कुचाई CHC पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया कि नम्रता को उसकी दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा देसी कट्टे से गोली मारी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दोषियों को पकड़ा जाएगा।

अविवाहित थीं नम्रता

बताया जाता है कि नम्रता अविवाहित थीं। कामकाज कर अपनी तीन बहनों का भरण पोषण भी कर रही थीं। वर्ष 2017 में उनकी होमगार्ड कॉन्स्टेबल (Home Guard Constable) में बहाली हुई थी, लेकिन 2022 में ड्यूटी मिली थी। इस Lady Constable ने इस साल की मैट्रिक परीक्षा में आपातकाल ड्यूटी (Emergency Duty) भी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article