रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा (Narendra Modi two-day Jharkhand Visit) बुधवार को समाप्त हो गया। इस दौरान दो बार उनकी सुरक्षा में चूक हुई।
इसको स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने काफी गंभीरता से लिया है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को भेजी सकती है। IB भी पूरे मामले में नजर बनाए हुए है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पहली चूक मंगलवार को तब हुई जब उनके काफिले में हरमू रोड पर एक बाइक सवार घुस गया। इससे सभी सुरक्षाकर्मी सहम गये। बाइक सवार के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रांची पुलिस धुर्वा और सेल सिटी के इलाके में उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
PM मोदी के सिक्योरिटी सिस्टम में सामने आई चूक, काफिले में आ गई महिला pic.twitter.com/Fp6s4sSbvc
— News Aroma (@NewsAroma) November 15, 2023
सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी
दूसरी चूक बुधवार को हुई। प्रधानमंत्री सुबह के समय बिरसा मेमोरियल (Birsa Memorial) जा रहे थे। इसी दौरान उनकी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक महिला काफिले के सामने आ गयी।
इससे सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी। SPG की टीम ने PM की गाड़ी को घेर लिया। महिला को हटाया गया। फिर काफिला आगे बढ़ा। यह वाकया भी SSP आवास से आगे रेडियम रोड पर गार्डन फ्रेश के पास हुआ, जो कैमरे में कैद है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के कारकेड में प्रवेश करने की वजह से महिला संगीता झा को हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पति से परेशान थी और इस सिलसिले में प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी। कुछ कागजी कार्रवाई के बाद महिला को छोड़ दिया गया। SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।