रांची: झारखंड में जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों के नोटिस बोर्ड (Government Schools Notice Boards) पर तीन प्रकार के परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों के DEO को निर्देश जारी कर दिया है।
जिन स्कूलों में नोटिस बोर्ड है उसमें सुधार करने और जहां नहीं है वहां नए नियम के अनुसार नोटिस बोर्ड लगाने को कहा गया है। सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक यह काम कंप्लीट करना है। बदलाव के मूल में बच्चों को प्रेरित करना है।
इन बदलावों का निर्देश
स्कूल के नोटिस बोर्ड पर हर कक्षा में प्रथम स्थान लानेवाले छात्र-छात्राओं, खेलकूद या स्कूलों की अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के नाम के साथ-साथ उनकी फोटो भी लगेगी।
स्कूलों में अच्छी उपस्थिति और सुंदर हैंडराइटिंग वाले छात्र-छात्राओं के नाम और उनकी लिखी हुई चीजें भी सार्वजनिक की जाएंगी। इसके लिए स्कूलों के नोटिस बोर्ड या स्कूल की दीवारों का उपयोग किया जा सकता है।
शिक्षकों और बाल संसद की जानकारी
अब नोटिस बोर्ड (Notice board) में स्कूलों के शिक्षक, बाल संसद और प्रबंधन समिति के सदस्यों के फोटोग्राफ भी नाम के साथ लगाएं। इस फोटो और नाम लगाने के पीछे का मकसद है कि जब भी निरीक्षण होगा या स्कूल में जो भी लोग आएंगे, वे इसे देख सकेंगे।