धनबाद : रेलवे (Railway) से मिल रही जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर से 6 ट्रेनें 5 दिनों तक रूट बदल (Trains Changed Routes) कर पीडीडीयू-प्रयागराज (PDDU-Prayagraj) होकर चलेंगी।
धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना होकर चलनेवाली 4 और मुरी-बरकाकाना होकर चलनेवाली 2 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि पश्चिम मध्य रेल के कटनी जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेनों के मार्ग अस्थायी रूप से बदले जाएंगे।
इस तरह बदल जाएगा ट्रेनों का रूट
धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा-बरकाकाना के रास्ते डालटनगंज-रेणुकूट होकर जानेवाली 4 ट्रेनें धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर प्रयागराज-छिवकी के रास्ते चलेंगी।
वहीं मुरी-बरकाकाना-सिंगरौली होकर चलनेवाली दो ट्रेनें मुरी के बाद बरकाकाना जाने की बजाय चंद्रपुरा-गोमो-गया होकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज-छिवकी होकर चलेगी। यात्रियों के अनुसार ट्रेनों के मार्ग बदलने से हजारों रेल यात्रियों को परेशानी होगी।
किस डेट को किस ट्रेन का रूट चेंज
29 सितंबर को 18009 सांतरागाछी-अजमेर, मुरी-बरकाकाना-डालटनगंज की बजाय चंद्रपुरा-गोमो-गया होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा।
30 सितंबर को 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस धनबाद-चंद्रपुरा-बरकानाना-डालटनगंज की बजाय धनबाद-गया होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा।
एक अक्टू्बर को 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, डालटनगंज-बरकाकाना की बजाय कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay) होकर गया-गोमो-मुरी।
दो अक्टूबर को 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्स़प्रेस, धनबाद-बरकाकाना की बजाय धनबाद-दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा, तीन अक्टूबर 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस, डालटनगंज-बरकाकाना की बजाय कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर गया-धनबाद।
चार अक्टूबर को 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, (Bhopal-Howrah Weekly Express) डालटनगंज-बरकाकाना की बजाय कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।