धनबाद : बिजली चोरी (Power Theft) का मामला पकड़ में आने के बाद धनबाद नर्सिंग होम (Dhanbad Nursing Home) पर विभाग ने 13 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
अस्पताल संचालक रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) पर FIR दर्ज करा कर अस्पताल का कनेक्शन काट दिया गया है।
खपत के अनुसार नहीं उठ रही थी यूनिट
जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की टीम (Electrical Department Team) जब जांच के लिए नर्सिंग होम पहुंची तो हड़कंप मच गया। सुपरिटेंडिंग इंजीनियर SK कश्यप ने बताया कि नर्सिंग होम में थ्री फेज कनेक्शन (Three Phase Connection) लिया गया था। मीटर का बॉडी खुला था। मीटर से छेड़छाड़ की गई।
खपत के अनुसार यूनिट नहीं उठ रही थी। जांच में यह खुलासा हुआ कि करंट के अनुसार विभाग का मीटर और नर्सिंग होम में लगा हुआ मीटर दोनों की यूनिट अलग-अलग बता रही थी। दो-तीन बार जांच में भी मीटर की यूनिट कम उठ रही थी।
मीटर स्लो चल रहा था। पूछताछ करने कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो नर्सिंग होम संचालक (Nursing Home Operator) पर कार्रवाई की गई।