गढ़वा में तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 ग्राम हेरोइन बरामद

Digital News
1 Min Read

गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने शुक्रवार को तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 10 ग्राम से अधिक हेरोइन 1500 नगदी और स्कॉर्पियो बरामद की गयी है।

तीनों आरोपित गढ़वा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नशीले पदार्थ की बिक्री करते थे। इसके लिए वे स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते थे।

गिरफ्तार युवकों में गढ़वा के अग्रवाल मोहल्ला निवासी अभितेश कुमार, नगवा निवासी मनीष शर्मा और टेढी हरैया निवासी मुबारक अंसारी शामिल हैं।

इस संबंध में गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि बालिका उच्च विद्यालय के समीप नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री की सूचना मिली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह भी सूचना थी कि नशीले पदार्थों का सेवन कर युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया।

बालिका उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार की सुबह एक स्कोर्पियो में सवार तीन लोगों को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत लाखों बताई जा रही है।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक वेट मशीन, 1500 रुपये तथा करीब 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।

तस्करी में इस्तेमाल स्कोर्पियो को जब्त किया गया। बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article