जमशेदपुर में हाइवा चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम जिले सरमंदा पेट्रोल पंप के पास से एक हाइवा चोरी हो गई। जिसके बाद हाइवा मालिक ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने पूरी मसक्कत के साथ कुछ ही घंटों में ख़ोज निकाला।

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum District) सरमंदा पेट्रोल पंप (Sarmanda Petrol Pump) के पास से एक हाइवा चोरी हो गई। जिसके बाद हाइवा मालिक ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी।

पुलिस ने पूरी मसक्कत के साथ कुछ ही घंटों में ख़ोज निकाला। बता दें कि हाइवा राजनगर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।

सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपी बागबेड़ा निवासी विशाल महतो, सूरज कर्मकार और राजनगर के नयासाई निवासी श्रीराम तियू को गिरफ्तार कर लिया।

इसी के साथ आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

Share This Article