गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गादी पहरियापर टोला में मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया।
घटना के बाद किसी तरह पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों और जवानों ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर अपनी जान बचाई।
इसके बाद मामले की सूचना धनवार थाना प्रभारी को दी गई।
सूचना मिलते ही धनवार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बताया गया कि इस दौरान हमला करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि परसन ओपी प्रभारी को फोन पर गादी पहरियापर की एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया था।
सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी सोमवार रात को जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां महिला शकुंतला देवी एवं उसके पति उपेंद्र राय जख्मी अवस्था में मिले।
पुलिसकर्मीयों के पहुंचने के बाद घायल के भाई के सहयोग से जख्मी दंपति को अस्पताल पहुंचाने के लिए उठाने लगे इसी दौरान पड़ोसी हमलावर अजय राय वहां पहुंचा और ओपी प्रभारी के साथ हाथापाई करने लगा।
मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जब छुड़ाने की कोशिश की तो रामानुज राय, शिवनारायण राय अश्विनी राय वहां पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिय। बताया जाता है कि आरोपियों ने टांगी फेंक कर पुलिसकर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी भागकर शिकायतकर्ता के घर में छिप गए और अपनी जान बचाई।
बाद में घटना की सूचना धनवार थाने में दी गयी।
इसके बाद धनवार थाने में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फर्द बयान में ओपी प्रभारी ने बताया कि रात के समय सूचना मिलने पर पुलिस टीम मदद के लिए पहुंची थी, तभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया।