हजारीबाग: हजारीबाग मुफ्फसिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिलवार गांव के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उनसे गहन पूछताछ के बाद देर शाम जेल भेज दिया।
बताया गया कि तीनों युवकों को एक परिवार के मां बेटी को फोन पर अश्लील बातें कर परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों में अमनारी निवासी सुशांत राज पांडेय, सिलवार निवासी नीरज कुमार पांडेय और शशिकांत पांडेय शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत करते हुए उनके मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया था।
जिससे डिटेक्ट करते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि एक परिवार की महिला ने लिखित शिकायत की थी।