हजारीबाग में चोरी की 15 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Digital News
2 Min Read

हजारीबाग: केरेडारी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में तीन चोरों मोहम्मद मुस्तफा राय, देवनारायण साव और आशीष कुमार साव को शनिवार को जेल भेज दिया। तीनों को कोविड19 जांच के बाद जेल भेजा गया।

मामले को लेकर केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि 27 अगस्त को एक ही नंबर की दो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (जे एच 01 बीएफ 1812 )है, टंडवा की तरफ से केरेडारी की ओर आ रही थी।

सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग अभियान केरेडारी चौक पर चलाया गया।

इस दौरान ब्लॉक गेट केरेडारी मुख्य चौक के सामने बाइक में सवार दो व्यक्ति तथा एक बाइक में एक व्यक्ति सवार आते देखा गया।

बाइक आते देख पुलिस जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों बाइक चालक को रोकने का इशारा किया। इस दौरान बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। इनमें

- Advertisement -
sikkim-ad

मोहम्मद मुस्तफा राय, देवनारायण साव और आशीष कुमार साव शामिल हैं।

पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त तीनों लोगों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है और हम लोग बाइक चोरी का काम करते हैं, और बेचते हैं, तथा हम लोगों के घर में चोरी का बाइक और भी है।

कागजात का सत्यापन करने पर दोनों- बाइक चोरी की निकली।

तीनों के बताए गए स्थानों पर छापेमारी करने पर पुलिस ने पंद्रह बाइक बरामद की है।

Share This Article