झारखंड : मालगाड़ी की तीन बोगी हुई बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द

News Desk

कोडरमा: धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के कोडरमा गया रेल खंड स्थित टनकुप्पा स्टेशन (Tankuppa Station) के पास मालगाड़ी की 3 बोगियां बेपटरी हो गई है।

इस हादसे (Accident) के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन (Operation of Trains on up line) बाधित हो गया है। वहीं, इस रूट (Route) से चलने वाली कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer) ने बताया कि धनबाद मंडल के कोडरमा गया रेलखंड (Koderma Gaya Railway Section) के बीच टनकुप्पा स्टेशन (Tankuppa Station) पर मंगलवार 27 दिसम्बर की सुबह 3.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के 3 वैगन के बेपटरी (Off Track) होने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

झारखंड : मालगाड़ी की तीन बोगी हुई बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द - Jharkhand: Three bogies of goods train derailed, many trains canceled

पटरी से मालगाड़ी को हटाया जा रहा

सूचना मिलते ही मौके पर गोमो एवं गया (Gaya) से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है और पटरी से मालगाड़ी को हटाया जा रहा है। इधर दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित कर किया जाएगा वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

मार्ग बदल कर चलाई जा रही ट्रेनें जिन्हें वाया गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा- पटना- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. (Gomo-Dhanbad- Head Khanta- Kulti- Jhajha- Patna- Pandit Deendayal Upadhyay Jn.) होकर किया गया है, उनमें 1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस, 2. 12311 हावड़ा- कालका मेल, 3. 12938 हावड़ा- गाँधीधाम एक्सप्रेस, 4. 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस,5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस (Howrah-Chhatrapati Maharaj Shivaji Terminus Express), 7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

झारखंड : मालगाड़ी की तीन बोगी हुई बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द - Jharkhand: Three bogies of goods train derailed, many trains canceled

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

1. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन- धनबाद इंटससिटी (Dhanbad-Dehri On Son- Dhanbad Intercity)

2. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस (Asansol-Varanasi Express)