गुमला में लेवी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

गुमला: पालकोट थाना क्षेत्र के लोटवा से बोराडीह गांव 9 किमी तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकने और पैसे की मांग के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने बुधवार को पालकोट थाना परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तार अपराधियों को प्रस्तुत किया।

लागुरी ने बताया कि सत्या कंस्ट्रक्शन द्वारा लोटवा से बोराडीह 9 किमी तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

अपराधी इस निर्माण कार्य के एवज में रंगदारी वसूली की योजना बना चुके थे।

इस निमित 28 अगस्त की रात निर्माण स्थल पर अपराधी पहुंचे और कर्मचारियों को धमकाने और लोगों को डराने के लिए कई राउंड फायरिंग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी गुमला के आदेश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

अनुसंधान के क्रम में घटना में तीन-चार अपराधियों की संलिप्तता सामने आई।

इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों किशोरी महतो (28) , प्रमोद सिंह (23) और दीपक लोहरा (28) को गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि एक अप्राथमिकी अभियुक्त गोपाल नायक ग्राम सुंदरीडीह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Share This Article