Latehar Cyber Criminal Arrested : लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (Cyber Criminals Arrested) किया है। गिरफ्तार अपराधी आनंद कुमार छोटू कुमार और सुलीचंद कुमार शामिल है।
तीनों बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल , 25 सिम कार्ड के अलावा साइबर क्राइम से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए हैं।
इस संबंध में SP अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) ने सोमवार को बताया कि नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के प्रतिबिंब APP पर साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज हुआ था। इस कांड में तेलंगाना के एक व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियों ने Fraud किया था।
लगभग 29 मोबाइल और 25 सिम कार्ड बरामद हुआ
अपराधियों का लोकेशन लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ले में दिखाई दे रहा था। सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई।
पुलिस के द्वारा जब चिन्हित मकान में छापामारी की गई तो वहां तीन लोग पकड़े गए। इनके पास से लगभग 29 मोबाइल और 25 सिम कार्ड बरामद हुआ।
पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग केरल लॉटरी (Lottery) के नाम पर लोगों से ठगी का काम करते थे। केरल लॉटरी के नाम पर ओटीपी मांगते थे और फिर साइबर क्राइम के माध्यम से पैसे की निकासी कर लेते थे।
SP ने बताया कि अपराधियों के गिरोह में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है। SP ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में DSP संतोष कुमार मिश्रा (DSP Santosh Kumar Mishra) के अलावे सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह,राज रौशन सिन्हा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।