झारखंड : सुरक्षा बलों के गाड़ियों को उड़ाने के लिए लगाए तीन IED बम, किया गया डिफ्यूज

News Aroma Media
2 Min Read

चाईबासा/रांची: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। शहीद सप्ताह के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है।

माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो में एक पुलिया के पास तीन आईईडी बम लगाए थे।

इनमें से दो पाईप बम और एक केन बम था। केरा से पदमपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के सुरबूरा पुलिया के पास ये बम लगाए गए थे। इसके बाद समय रहते इसे नष्ट कर दिया गया।

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ CRPF 60 बटालियन के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया।

सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक टीम व अन्य सुरक्षा बलों द्वारा सभी सावधानी बरतते हुए तीन आईईडी डायरेक्शनल बम को चिन्हित किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें से 40-40 किलो के दो पाईप बम और 20 किग्रा का एक केन बम था। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने सभी आईईडी बम को प्रक्रिया के तहत डिफ्यूज कर दिया।

इस संबंध में टोकलो थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अभियान दल में सीआरपीएफ 60 बटालियन के आईसी ऑफिसर विकास सिंह, निरीक्षक राज कुमार सिंह, उप निरीक्षक सचिन कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार, बीडीडीएस इन्चार्ज एवं उसकी टीम, कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएसन, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

Share This Article