झारखंड

हेमंत सोरेन सरकार के तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल

Jharkhand Cabinet : चंपाई सोरेन (Champai Soren) के इस्तीफे के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कद्दावर नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन (Ramdas Soren) ने आज झारखंड के 12वें मंत्री के रूप में शपथ ली।

रामदास सोरेन के मंत्री बनने के बाद तीन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है।

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) को कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग मिला है।

यह विभाग पहले हफीजुल हसन के पास है। उनके पास पहले से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पर्यटन विभाग है।

वहीं, मंत्री हफीजुल हसन (Hafizul Hasan) के पास अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और निबंधन विभाग है

जबकि नये मंत्री रामदास सोरेन को जल संसाधन विभाग और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है।यह विभाग पहले चंपाई सोरेन के पास था।

मिथिलेश कुमार ठाकुर

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग

हफीजुल हसन

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

निबंधन विभाग

नगर विकास एवं आवास विभाग

रामदास सोरेन

जल संसाधन विभाग

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker