मेदिनीनगर: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के काऊअल पुल के समीप शुक्रवार को करीब तीन बजे सड़क दुर्घटना में पिकनिक मनाने जा रहे तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतकों में गुडूडू, डोडो और लड़का बीनू शामिल हैं। तीनों किशोर कऊअल गांव के रहने वाले थे।
तीनों की अवस्था 16-18 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार हाइवे एनएच-98 पर ही छतरपुर के कऊअल पुल के पास एक बाइक और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गयी।
बाइक पर सवार तीनों किशोरों को ट्रक ने रौंद दिया और घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी।