रांची : कैश कांड (Cash Scandal) के आरोप में कांग्रेस से निलंबित किये गये तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप (Dr. Irfan Ansari, Naman Vixal Kongadi and Rajesh Kachhap) की पार्टी में वापसी होगी।
कांग्रेस आलाकमान ने तीनों विधायकों के रखे हुए पक्ष को देखते हुए निलंबन वापस लेने का फैसला लिया है।
यह बात कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कही। वे गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी आला कमान ने तीनों निलंबित विधायकों के निलंबन को वापस लेने का फैसला ले लिया है।
दो सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी की जायेगी
इस संबंध में पार्टी आलाकमान की ओर से दो सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी की जायेगी। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और बेहतर करेगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 जुलाई, 2022 को कांग्रेस के तीन विधायक (Three Congress MLAs) इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की कार से 49 लाख रुपये नकदी बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पार्टी ने घटना के बाद तीनों विधायक को निलंबित कर दिया था।