देवघर: झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव के एक निर्माणाधीन घर में मंगलवार को तीन युवकों का शव मिला है। तीनों की मौत गोली लगने से हुई है।
मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृत युवकों की पहचान सोनू कुमार (22), रितेश सुलतानिया (22) और छोटू कुमार (23) के रूप में हुई है।
सोनू अपने घर में इकलौता बेटा था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
सोनू के पिता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि रितेश सोमवार की सुबह 10 बजे सोनू को घर से लेकर गया था।
देर शाम होने के बाद भी जब सोनू वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह सोनू के परिजन थाना में जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने छोटू के मोबाइल की कॉल कर लोकेशन को ट्रेस किया।
इसके बाद गांव के ही सुनसान इलाके में निर्माणाधीन मकान में तीनों के शव पड़े हुए थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि तीनों नशे की हालत में थे।
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि आपस में किसी विवाद के बाद इनमें से एक ने दो को गोली मार खुद सुसाइड कर लिया हो।
पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन, एक खोखा, तीन मोबाइल, एक हीरो आई स्मार्ट बाइक सहित एक कागज पर लिखा नोट भी बरामद किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।