धनबाद: कुस्तौरधौड़ा बीएनआर काली मंदिर के पास बुधवार की शाम एक सफेद रंग की बिना नंबर की एसयूवी से उतरे हथियारबंद लोगों ने वहां मौजूद तीन युवकों को उठा कर अपने साथ लेते गए।
घटना के तुरंत बाद अपहरण की अफवाह फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है।
वहीं घटना के तकरीबन दो घंटे बाद उनमें से एक युवक सूरज वापस आ गया। केंदुआडीह पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रही है। जिले के सीनियर पदाधिकारी भी इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की है।
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि बाहर से कोई टीम आने की सूचना उन्हें नहीं है।
अगर बाहर से टीम आई होती तो लोकल थाना से जरूर संपर्क करती।
वहीं एक पहलू यह भी है कि पिछले एक सप्ताह से धनबाद पुलिस करकेंद व कुस्तौर में अत्याधुनिक हथियार तलाश कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी की सुजीत गैंग के द्वारा व्यवसायियों को धमकी दिए जाने के बाद कुछ लोग करकेंद व कुस्तौर इलाके में लोगों को धमकी दे रहे हैं।
उन अपराधियों के पास एके-47 होने की भी अपुष्ट सूचना पुलिस को मिली थी।
लिहाजा पिछले तीन दिनों से पुलिस उस एरिया में हथियार की तलाश में खाक छान चुकी है।
पुलिस ने कुस्तौरधोड़ा में सूरज के घर तलाशी भी ली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को उसके घर से दो हथियार भी मिले हैं।
उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजने की तैयारी में है। पुलिस को शक है कि व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में कुछ अपराधी सूरज के घर ठहरे थे।
हालांकि देर शाम तक पुलिस को इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है, बावजूद पुलिस सत्यापन में जुटी है।
कुस्तौरधौड़ा में जहां यह वारदात हुई है, उसी इलाके का रहने वाला सतीश साव उर्फ गांधी भी है।