झारखंड के हजारीबाग और चतरा में वज्रपात ने ले ली चार लोगों की जान, आज के लिए अलर्ट जारी…

Digital Desk
1 Min Read

Death due to Thunderclap : पिछले दो-तीन दिनों में तापमान (Temperature) में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

शनिवार को भी राजधानी Ranchi सहित झारखंड (Jharkhand) के अन्य इलाकों में हल्की बारिश के कारण लोगों ने राहत महसूस की।

इस बीच हजारीबाग (Hazaribagh) में अलग-अलग जगह वज्रपात (Thunderclap) से तीन और चतरा (Chatra) के टंडवा में एक व्यक्ति की जान चली गई।

मृतकों में बड़कागांव निवासी टीपू भुइयां की पत्नी ललिता देवी, किसान खेवानी राणा, केरेडारी निवासी कैला राम और टंडवा निवासी बजरंगी महतो शामिल हैं।  केरेडारी के पचड़ा निवासी अनिल राम झुलस गए।

आज के लिए अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में 15 मई तक बादल-बारिश के आसार हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

रविवार को रांची समेत कई जिलों में तेज हवा, गरज के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट (Yellow Allert) जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरप्रदेश से एक टर्फ लाइन बिहार (Bihar) और बंगाल (Bengal)  के तराई क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इस कारण झारखंड में आ रही नम हवा बारिश करा रही है।

Share This Article