चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर भारत भवन (Chakradharpur Bharat Bhawan) के पास हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि की हत्या (Kamaldev Giri’s murder) के विरोध में तीसरे दिन भी बाजार बंद रहे।
घटना की जांच कर रही पुलिस के हाथ अबतक कुछ नहीं लगा है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि SIT जांच कर रही है, पर अब तक पुलिस हत्यारों (Police Killers) की पहचान नही कर पाई है।
कई बार आग्रह के बाद भीड़ नहीं हटी
इधर, कार्रवाई नहीं होने से मंगलवार को शहर के पवन चौक पर भीड़ जमा होने लगी। लोग मुस्लिम बहुल इलाके में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पोड़ाहाट SDO ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया।
उन्होंने लोगों से कहा कि धारा 144 (Section 144) धारा लागू है, इसलिए भीड़ को हटा दें नहीं कार्रवाई होगी। कई बार आग्रह के बाद भीड़ नहीं हटी।
इसके बाद जमशेदपुर से आए रैफ के जवानों द्वारा भीड़ हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ के कारण चाईबासा-रांची NH 75 (Chaibasa-Ranchi NH 75) ई लगभग घंटे भर जाम रहा।