धनबाद : भारतीय रेलवे (Indian Railways) में एक अक्टूबर से कई ट्रेनों की टाइम (Train Timings) में चेंज होने की सूचना है।
रेलवे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गोमो होकर जानेवाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी सुपर एक्सप्रेस देर रात 2:05 के बदले 1:25 बजे खुलेगी, जो पटना सुबह 10:50 के बदले 9:50, गया दोपहर 1:40 के बदले 12:30 और गोमो शाम 5 बजे के बदले शाम 4 बजे आएगी।
हटिया से खुलने के समय में चेंज नहीं
हटिया स्टेशन वर्तमान समय के हिसाब से रात 9 बजे पहुंचेगी। हटिया से खुलने के समय में कोई चेंज नहीं किया गया है। न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस दिन के 2 बजे के बदले 2:30 बजे खुलेगी।
बरकाकाना देर शाम 7 बजे के बदले 7:35 बजे पहुंचेगी। रांची से खुलने और पहुंचने के समय में कोई चेंज नहीं किया गया है।
आसनसोल-वाराणसी मेमू 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पीडीडीयू तक जाएगी
वाराणसी यार्ड में निर्माण कार्य के कारण आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (PDDU) तक ही जाएगी। 30 सितंबर से 16 अक्टूबर तक वाराणसी के बदले पीडीडीयू से ही खुलेगी, जो धनबाद होकर आसनसोल जाएगी।