Jharkhand to get 3 Vande Bharat: PM मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से झारखंड को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा देंगे। इसमें टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा-ब्रहापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को टाटानगर से हरी झंडी दिखाएंगे।
वहीं देवघर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक (GM) अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से कहा कि PM मोदी के जमशेदपुर आने को लेकर मौखिक जानकारी मिली है।
एक-दो दिन में शिड्यूल आ सकता है। प्लेटफार्म नंबर 1 पर पीएम का कार्यक्रम जीएम ने कहा PM मोदी प्लेटफार्म नंबर-1 से तीनों बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्लेटफार्म 1 से टाटा पटना वंदे भारत व प्लेटफार्म नंबर 3 से टाटा-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से रवाना होगी। मुख्य कार्यक्रम प्लेटफार्म नंबर 1 पर होगा। इसके लिए तैयारी चल रही है।