आज हजयात्रा के आवेदन की अंतिम तारीख, अब तक मात्र 368 एप्लीकेशन आए

राज्य हज कमेटी (State Haj Committee) की ओर से आवेदन कम आने पर केंद्रीय हज कमेटी से तिथि बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है, लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। वहीं अब तक जितने लोगों ने आवेदन किया है, उन्हें हवाला जारी करना शुरू कर दिया गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand Hajj application : 20 दिसंबर को हजयात्रा के आवेदन की अंतिम तारीख है। जानकारी के अनुसार, हजयात्रा के लिए अब तक मात्र 368 आवेदन (Application) आए हैं। इस बार रांची में इंबारकेशन प्वाइंट (Embarkation Point) बंद किये जाने व हज यात्रा के महंगा होने के कारण काफी कम आवेदन आने की बात कही जा रही है।

अब तक सबसे अधिक आवेदन रांची से आए हैं। यहां से 50 लोगों ने आवेदन किया है। जमशेदपुर, धनबाद,बोकारो, गिरिडीह व हजारीबाग से भी आवेदन आए हैं।

राज्य हज कमेटी (State Haj Committee) की ओर से आवेदन कम आने पर केंद्रीय हज कमेटी से तिथि बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है, लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। वहीं अब तक जितने लोगों ने आवेदन किया है, उन्हें हवाला जारी करना शुरू कर दिया गया है। सप्ताह दिनों के अंदर सभी को हवाला नंबर दे दिया जायेगा।

Share This Article