Kalpana Soren Nomination : सोमवार यानी आज ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Gandeya Assembly by-Election) के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) नामांकन (Nomination) पर्चा दाखिल कर रही हैं।
उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) भी होंगे। इसे लेकर JMM कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
कल्पना सोरेन पपरवाटांड स्थित समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी DSO गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे।
नॉमिनेशन के बाद होगी जनसभा
नॉमिनेशन के बाद कल्पना सोरेन पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इसके बाद वह गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांडेय व बेंगाबाद में एक-एक चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगी।