Jharkhand Toll Tax New List : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर में एक बार फिर से टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोतरी की है। अब राजमार्गों (Highways) का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को 3 जून यानी आज से अधिक भुगतान करना होगा।
वाहन चालकों के लिए NHAI ने टोल प्लाजा (Toll Plaza) की नई दर रविवार रात 12 बजे से लागू करने की आम सूचना जारी कर दी है।
NHAI ने टोल प्लाजा के शुल्क की दर में जो संशोधन किया है, उसके अनुसार करीब 2 से 5 प्रतिशत तक टोल दर में बढ़ोतरी हुई है।
इससे झारखंड (Jharkhand) से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित होंगे।
बता दें कि राजमार्ग उपयोगकर्ता शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले इस साल 1 अप्रैल से लागू किया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के कारण दर वृद्धि स्थगित कर दी गई थी।
वार्षिक संशोधन औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है।
NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि नया शुल्क 3 जून 2024 से लागू होगा।
Toll Tax की इस नई दर से झारखंड से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं झारखंड के सभी टोल प्लाजा की नई रेट लिस्ट (Jharkhand Toll Plaza Price New List)।
टोल प्लाजा (कार, जीप और वैन) (बस और ट्रक) वाणिज्यिक (तीन चक्का) (4-6 चक्का)
कोकपारा 110 रुपए 365 रुपए 400 रुपए 575 रुपए
नावासारी 25 रुपए 80 रुपए 85 रुपए 120 रुपए
एदलहातु 120 रुपए 405 रुपए 440 रुपए 665 रुपए
रसोई धमना 125 रुपए 425 रुपए 465 रुपए 670 रुपए
कुलगो 130 रुपए 435 रुपए 470 रुपए 680 रुपए
पतराचोली 30 रुपए 110 रुपए 120 रुपए 170 रुपए
पुपुंकी 80 रुपए 275 रुपए 300 रुपए 430 रुपए
कोठिया 35 रुपए 110 रुपए 120 रुपए 175 रुपए
पुंदाग 125 रुपए 425 रुपए 465 रुपए 670 रुपए
नगवा 70 रुपए 240 रुपए 260 रुपए 375 रुपए
पुतरु 65 रुपए 225 रुपए 245 रुपए 355 रुपए
हेशमी (मांडर) 75 रुपए 255 रुपए 280 रुपए 215 रुपए
टांड बालिडीह 40 रुपए 135 रुपए 150 रुपए 265 रुपए
सोसोखुर्द 50 रुपए 170 रुपए 185 रुपए 320 रुपए