सैलून चलाने वाले का बेटा निखिल बना जिला टॉपर, बनना चाहता है इंजीनियर

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Academic Council : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। चतरा (Chatra) जिले में सैलून चलाने वाले के बेटे निखिल कुमार ठाकुर ने 486 अंकों के साथ पूरे राज्य में नौंवा स्थान हासिल किया है।

साथ ही कोडरमा जिले का टॉपर भी बना। निखिल के शानदार प्रदर्शन से परिजन समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत गोहाल निवासी निखिल ने सीएच प्लस टू हाई स्कूल झुमरीतिलैया (CH Plus Two High School Jhumritilaiya) से परीक्षा दी थी। उनके पिता नंदलाल ठाकुर सैलून चलाते हैं और माता रीना देवी गृहणी हैं।

निखिल ने बताया कि उसने ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया और शिक्षक के पढ़ाए गए को बार-बार अभ्यास किया। साथ ही समय का सदुपयोग किया।

निखिल रांची में एडमिशन लेकर IIT की तैयारी कर Engineer बनना चाहता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

निखिल ने हिन्दी में 98, मैथ्स में 98, अंग्रेजी में 96, संस्कृत में 96, Social Science में 79 और साइंस में 98 प्राप्तांक यानी 97.20 प्रतिशत प्राप्तांक हासिल किया है।

Share This Article